PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को हजारीबाग के लोगों को बड़ा तोहफा देंगे. वह जमशेदपुर से कोचिंग कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
14 September, 2024
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री जमशेदपुर से देशवासियों को वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. वहीं, हजारीबाग के लिए भी रविवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर कोचिंग कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. यह कोचिंग कॉम्प्लेक्स लगभग 41 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा. इसे बनने में लगभग एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा.
सांसद मनीष जायसवाल ने PM का किया धन्यवाद
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) ने कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह रेलवे के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनने से हजारीबाग वासियों को इससे लाभ मिलेगा. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को खड़ा रखने और उनके रख-रखाव व मरम्मत के लिए कोचिंग कॉम्प्लेक्स को भेजा जाता है. जब ट्रेन मरम्मत के लिए हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तो यहां के पैसेंजरों को भी इसका लाभ मिलेगा.
PM वंदे भारत ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री रविवार को सुबह 8:45 बजे सबसे पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जाएंगे. फिर इसके बाद सोनारी एयरपोर्ट से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां पर प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके साथ ही 21 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास में आया नन्हा मेहमान, मोदी ने दुलारा और नाम रखा दीपज्योति