Narendra Modi Jharkhand Visit: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री (PM Modi) ने झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
Narendra Modi Jharkhand Visit: झारखंड में कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर को रांची के हजारीबाग का दौरा किया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री (PM Modi) ने झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है, जब जनजातीय समाज का तेज विकास हो.
कुछ दिन पहले किया था जमशेदपुर का दौरा
रांची के हजारीबाग के मटवारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे एक बार फिर झारखंड की विकास यात्रा में सहभागी बनने का सौभाग्य मिल रहा है. कुछ ही दिन पहले मैं जमशेदपुर आया था. जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था.
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों के भीतर फिर से आज झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. यह योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूज्य बापू की जन्म जयंती है. आदिवासी विकास के लिए उनका विजन और उनके विचार हमारी पूंजी है.
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action पर फैसला सुरक्षित, SC ने कहा- किसी का घर तोड़ा तो अफसरों पर होगा एक्शन
‘आदिवासी उत्थान पर सरकार दे रही ध्यान’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है, जब जनजातीय समाज का समान विकास हो. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हजारी बाग के परिवर्तन महासभा में पहुंचे. परिवर्तन महासभा में लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि झारखंड से मेरा दिल और सपनों का रिश्ता है, इसलिए झारखंड मुझे बार-बार बुलाता है और मैं बार-बार दौड़ा चला आता हूं. उन्होंने कहा कि आदिवासी जननायकों का अपमान किया गया. कांग्रेस ने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए आदिवासियों की पहचान मिटा दी और सारी योजनाएं, सारी सड़कें एक ही परिवार के नाम पर है. ऐसी सोच ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया.
यह भी पढ़ें: Delhi पुलिस की हिरासत में Sonam Wangchuk, अखिलेश-राहुल ने कही बड़ी बात