PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए डीयू कैंपस की आधारशिला रखी. इसके साथ ही वह नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की भी आधारशिला रखी.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअली 2 शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर के साथ द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी. पीएम ने अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए 1675 नए फ्लैटों का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी.
डेढ़-दो साल में पूरे होगा डीयू
इस मुद्दे पर बात करते हुए डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू के नए परिसर अगले 1.5 से दो साल में तैयार हो जाएंगे, जिससे विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे का महत्वपूर्ण विस्तार होगा और छात्रों के लिए अधिक अवसर पैदा होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इन डेवलेपमेंट्स को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. केंद्र सरकार ने परियोजनाओं के लिए 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया है. नॉर्थ और साउथ कैंपस हमारे पास थे, अब ईस्ट और वेस्ट कैंपस के साथ चारों दिशाओं में डीयू होगा.
वीर सावरकर के नाम की एक बार फिर चर्चा
नजफगढ़ में भी पीएम मोदी वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज बनवाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से 18,816.56 स्क्वायर मीटर एरिया वाले इस कॉलेज में 24 क्लासरूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, एक कैंटीन और 40 फैकल्टी रूम समेत डिपार्टमेंट लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं होंगी.
यह भी पढ़ें: UP News : SP और BJP में बुलडोजर’ पर जारी है पोस्टर वॉर, चुनाव से पहले सियासत तेज