PM Modi Visit Three States : 15 सितंबर से 17 सितंबर तक पीएम मोदी झारखंड, गुजरात और ओडिशा के राज्यों का दौरा करेंगे.
PM Modi visit three states : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर से अलग-अलग राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 15 सितंबर से 17 सितंबर तक पीएम मोदी झारखंड, गुजरात और ओडिशा के राज्यों का दौरा करेंगे. जहां वो 12,460 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
विशाल रैली को भी करेंगे संबोधित
बता दें कि टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन उन छह ट्रेनों में से एक है, जिन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसके साथ ही पीएम मोदी जमशेदपुर में BJP की तरफ से आयोजित एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी पीएम वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा और चम्पाई सोरेन भी मौजूद रहेंगे.
सुभद्रा योजना की करेंगे शुरुआत
वहीं, मंगलवार को ओडिशा में पीएम मोदी ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है. इस योजना के तहत 21-60 वर्ष की आयु के सभी लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच सालों की अवधि में 50,000 रुपये मिलेंगे. इस मौके पर पीएम 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करने की शुरुआत करेंगे.
गुजरात में प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और सेक्शन-11 से गिफ्ट सिटी स्टेशन तक यात्रा करेंगे. इसके साथ ही अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी को विपक्ष से मिला था PM पद का ऑफर? केंद्रीय मंत्री का चौंकाने वालाा खुलासा