PM Modi Visit Andhra & Odisha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8-9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यहां पर वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Visit Andhra & Odisha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी कड़ी में वह 9 जनवरी, 2025 की सुबह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के एक पोस्ट में लिखा कि नवीकरणीय ऊर्जा, हरित ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न कार्यों का उद्घाटन करने के लिए मैं विशाखापत्तनम में लोगों के बीच जाने के लिए काफी उत्सुक महसूस कर रहा हूं.
ग्रीन हाइड्रोजन हब की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों रुपये की परियोजनाओं और शिलान्यास करेंगे. वह 8 जनवरी, 2025 को करोड़ों रुपये कि विशाखापत्तनम के पास पुदीमाडाका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के तहत ग्रीन हाइड्रोजन हब होगा. इस परियोजना में करीब 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए एक और महत्वपूर्ण कदम के तहत पीएम मोदी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके माध्यम से देश में 1500 TPD हरित हाइड्रोजन और 7500 TPD हरित हाइड्रोजन प्री-प्रोडक्शन का उत्पादन होगा.
रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखी जाएगी
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना भी शामिल है. इन परियोजनाएं के कारण भीड़भाड़ कम होगी और परिवहन संपर्क सुधार के साथ ही स्थानीय सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से हरित मेथनॉल, हरित यूरिया और सतत विमानन इंधन का उत्पादन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, मायावती ने खोले पत्ते; जानें क्या होगा BSP का स्टैंड