प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान CM योगी भी साथ थे. स्नान के बाद PM ने साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.
MAHAKUMBH : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान CM योगी भी साथ थे. स्नान के बाद PM ने साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.
मोदी ने साधु-संतों का लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ में दूसरी बार पहुंचे हैं. इसके पहले वह 13 दिसंबर 2024 में महाकुंभ नगरी में आए थे. इसके पहले प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजाश पाठक ने स्वागत किया. महाकुंभ-2025 में पहुंचे पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी वहां मौजूद रहे.
संगम स्नान से पहले पीएम मोदी ने विधिवत गंगा पूजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की. स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा की. अरैल क्षेत्र में उनकी सुरक्षा के लिए खास अलर्ट जारी किया गया था. पीएम के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की परिक्रमा की. इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे. जेटी पर खड़े होकर पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया.आचमन के बाद डुबकी लगाई.
ये भी पढ़ेंः तीसरा अमृत स्नान जारी, अखाड़ों के लिए जारी हुआ समय; CM ने लिया तैयारियों का जायजा