Man Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी ने NCC के स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि मैं भी इस कैडेट से जुड़ा रहा हूं. NCC युवाओं में अनुशासन, सेवा और नेतृत्व की भावना पैदा करती है.
24 November, 2024
Man Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मन की बात के 116वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषा, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषा में प्रसारित किया जा रहा है. साथ ही कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के 500 से ज्यादा प्रसारण केंद्रों के माध्यम से लोगों तक कार्यक्रम को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का स्थापना दिवस है और मैं भी NCC से जुड़ा रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि NCC युवाओं में अनुशासन, सेवा और नेतृत्व की भावना पैदा करती है.
समाज की सेवा करते हैं युवा
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि अक्सर ऐसे युवाओं की चर्चा होती जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते रहते हैं. इसके अलावा कई ऐसे भी युवा हैं जिन्होंने आम लोगों की समस्याओं का समाधान ढूंढने में लगे हुए हैं. लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र के बारे में बताया कि वह टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. साथ ही देश के कई शहरों में डिजिटल क्रांति में भाग लेने और डिजिटल अरेस्ट से बचाने के लिए युवा बुजुर्गों को जागरूक कर रहे हैं.
भारत के निर्माण में युवाओं का अहम रोल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत को बनाने में युवाओं की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है. युवाओं का मन जब गहनता के साथ चिंतन और मनन करता है तो वह निश्चित ही भविष्य में एक ठोस रास्ते पर निकलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप लोग जानते हैं कि 12 जनवरी का स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है और देश युवा दिवस के रूप में उसे मनाता आ रहा है. स्वामी जी की 162वीं जयंती को देश में खास तरीके मनाई जाएगी, क्योंकि 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद में सर्वे करने गए पुलिस बल पर पथराव, उग्र भीड़ हुई बेकाबू; इलाके में बढ़ा तनाव