Z-Morh Tunnel Inaugurated : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन कर दिया है और इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे.
Z-Morh c : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद रहे. सुरंग से अब आम लोगों से लेकर सेना को काफी फायदा मिलेगा. जेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) में बनाई गई है और यह सुरंग डबल लेन की है. वहीं, अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री सुबह करीब 10.45 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और रणनीतिक सुरंग के उद्घाटन के लिए सोनमर्ग के लिए रवाना हो गए.
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) inaugurates the Z-Morh tunnel on the Srinagar-Leh National Highway in Jammu and Kashmir.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2025
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/881m9LXgzt
2,700 करोड़ में तैयार की गई सुरंग
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे. मध्य कश्मीर में गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच दो लेन वाली सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार की गई है. इसके अलावा जेड-मोड़ में इमरजेंसी स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी तैयार किया गया है. बता दें कि समुद्र तल से करीब 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच जोड़ने का काम करेगी. साथ ही लेह के रास्ते में भूस्खलन और हिमस्खलन के रास्तों को भी दरकिनार करने का काम करेगी.
विकास का रास्ता खोलेगी टनल : CM
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री जेड मोड़ टनल का उद्घाटन होने के बाद यह विकास के कई रास्ते खोलने का काम करेगी. श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा आसान बनाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं, जो इसका उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश के लोग जोजिला टनल का कार्य पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि में अन्य क्षेत्रों को भी जोड़ने का काम करेगी. साथ ही इंटरनेशनल खेलों की मेजबानी करने के लिए कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है और यह कार्य टनल के माध्यम से पूरा होगा.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ: UP प्रशासन का बड़ा फैसला, लोगों की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर का किराया किया आधा