Home National SEMICON INDIA 2024: कई मुद्दों पर केंद्रित होगा सम्मेलन, 26 कंपनियां होंगी शामिल

SEMICON INDIA 2024: कई मुद्दों पर केंद्रित होगा सम्मेलन, 26 कंपनियां होंगी शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi inaugurate SEMICON India 2024 on Wednesday conference focus Semiconductor

SEMICON India 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में SEMICON इंडिया 2024 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान आसपास ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी कर दी है.

10 September, 2024

SEMICON India 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार (11 सितंबर, 2024) को उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में SEMICON इंडिया 2024 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इसका आयोजन 11 से 13 सितंबर तक किया जाएगा. साथ ही इस अवसर पर पीएम मोदी प्रोग्राम में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उद्घाटन से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में काम कर रहा है, सेमीकॉन इंडिया इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है.

10:30 बजे करेंगे सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 11 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण में भारत को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल सेंटर बनाने की दिशा में तेजी से स्थापित करने की कोशिश है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी इस कार्यक्रम शामिल होंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में लगभग 26 कंपनियां हिस्सा लेंगी.

कार्यक्रम के लिए रूट किया डायवर्ट

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी हवाई जहाज से ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं. वहीं, एक्सपो मार्ट के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा और यह 11 बजे तक नोएडा ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देश प्रभावी रूप से लागू रहेंगे. ट्रैफिक नियम के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एक्सपो मार्ट के पास मालवाहक वाहन, हल्के व्हीकल्स और व्हीकल का पूर्ण रूप प्रवेश प्रतिबंधित है. लेकिन दूध, सब्जी, फल और मेडिकल सेवा देने वाले वाहनों को ट्रैफिक नियमों में छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर BJP ने किया हमला तो कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा- पार्टी देश का पर्याय नहीं, आलोचना करते रहेंगे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00