Home Latest PM मोदी जम्मू रेलवे समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, लोगों की अधूरी मांग होगी पूरी

PM मोदी जम्मू रेलवे समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, लोगों की अधूरी मांग होगी पूरी

by Sachin Kumar
0 comment
PM मोदी जम्मू रेलवे समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, लोगों की अधूरी मांग होगी पूरी

Jammu Railway Division Inaugurated : पीएम मोदी वर्चुअली जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Jammu Railway Division Inaugurated : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन समेत रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को अपने बयान में कहा था कि इस दौरान पीएम मोदी तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और पूर्वी तटीय रेलवे रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे.

53 साल पहले पहुंची थी रेलगाड़ी

उद्घाटन से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारा आवेदन स्वीकार करते हुए जम्मू-कश्मीर को रेलवे डिवीजन के तौर पर नववर्ष का गिफ्ट देने का फैसला किया है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी लोगों को काफी जरूरत थी और वह लंबे समय से इसकी मांग भी कर रहे थे. इसके अलावा कुछ दिनों में ही कश्मीर घाटी से रेलवे के माध्यम से सारा देश जुड़ जाएगा और यह हमारे लिए सबसे गंभीर मंथन का विषय होगा. क्योंकि इस रेलवे स्टेशन पर पहली बार रेलगाड़ी साल 1972 में लगभग 53 वर्ष पूर्व पहुंची थी तब से लेकर इसका कार्य थमा हुआ है. लेकिन पीएम मोदी की सरकार आने के बाद यह फिर से शुरू हुआ.

कई शहरों को जोड़ने का काम करेगा डिवीजन

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबा पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर को जोड़ने का काम करेगा. साथ ही इस लंबी दूरी वाले डिविजन की स्थानीय लोग काफी लंबे से मांग कर रहे थे. बयान में आगे कहा कि गया कि अगर यह डिविजन की सौगात लोगों को मिलेगा तो स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलेगा. बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के समग्र पर सामाजिक-आर्थिक विकास बल मिलेगा.

न्यू टर्मिनल स्टेशन पर कम होगी भीड़

इसके अलावा तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को प्रवेश के नए प्रावधान के साथ नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में डेवलप किया गया है. इसको तैयार करने में करीब 413 करोड़ रुपये की लागत आई है. यात्रियों की टर्मिनल से सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर काफी हद तक भीड़-भाड़ कम होगी. वहीं, पीएम मोदी पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की भी आधारशिला रखेंगे.

यह भी पढ़ें- BPSE Exam Row : गिरफ्तार किए गए जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर, बिहार में मचा बवाल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00