PM Modi News : प्रधानमंत्री मोदी ने चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश भर में तीनों कानूनों का 100 फीसदी क्रियान्वयन किया गया है.
PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को चिह्नित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी देशवासियों को तीन नए आपराधिक कानून को लागू करने की बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि एक जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों ने ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है.
तीनों नए कानूनों को लागू किया गया
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों भारतीयों कानूनों को पूरी तरह से लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब नए कानूनों के अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के 3 साल के भीतर न्याय दिया जाएगा. हमारी आपराधिक प्रणाली दुनिया की सबसे आधुनिक प्रणालियों में से एक है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने तीनों कानून लागू करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की भी जमकर सराहना की. इससे पहले मोदी ने नए कानून के तहत अपराध स्थल की जांच का सीधा प्रसारित प्रदर्शन देखा.
न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक सुधार
आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, सलाहकार राजीव वर्मा और चंजीगढ़ के पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद रहे. एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि तीन नए कानून भारतीय न्याय प्रणाली के इतिहास में ऐतिहासिक सुधार का प्रतीक है. इसके अलावा साइबर अपराध और संगठित अपराध जैसी आधुनिक चुनौतियों से निपटने और विभिन्न अपराधों के पीड़ितों के लिए न्याय पक्का करने के लक्ष्य से नया ढांचा देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- ‘दिल्ली में रहना पसंद नहीं’, जानें क्यों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कह दी इतनी बड़ी बात