PM On Arvind Kejriwal: दिल्ली में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने है. इसके पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.
PM On Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अभी तक तो भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता सरकार पर हमला बोल रहे थे. लेकिन, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली सरकार को ‘आपदा’ बताया और कहा कि राजधानी पिछले दस सालों से सरकार के तहत पीड़ित है.
क्या बोले पीएम मोदी?
यहां बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री की पहला संबोधन है. इस दौरान पीएम मोदी AAP के मुखिया अरविंंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी. आम आदमी पार्टी देश के लिए ‘आप’दा से कम नहीं है. अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली में विकास की रफ्तार रोक रखी है. ‘आप’दा ने शराब और राशन कार्ड ही नहीं 10 घोटाले किए. लेकिन, लोगों ने अब दिल्ली को इस नाकामी से निकालने की ठान ली है. ‘आप’दा सरकार के पास कोई विजन नहीं है.
दिल्ली के लोग मेरा परिवार है
झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को फ्लैट देने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हो, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं. देश की जानता अच्छे से जानती है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया. लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर उनका सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था.
दिल्ली वासियों को दी सौगात
यहां बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों और BJP विचारक वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की आधारशिला रखी. 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली इस परियोजना का मकसद शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देना और सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: विपक्ष ने की CM फडणवीस की तारीफ, ‘देवा भाऊ’ कहकर किया संबोधित