Sharda Sinha Death : मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
Sharda Sinha Death : मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से बीमार थी और सोमवार रात से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. उनकी ख्याति इतनी ज्यादा थी कि उनके निधन के बाद केवल सिने जगत ही नहीं बल्कि सियासत के भी बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएमओ के अनुसार, सीएम ने पटना के जिला मजिस्ट्रेट को शारदा सिन्हा के दाह संस्कार के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से दोपहर में बिहार आने की संभावना है.
राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध गायिका डॉक्टर शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बिहारी लोक गीतों को मैथिली और भोजपुरी में अपनी मधुर आवाज़ देकर शारदा सिन्हा जी ने संगीत जगत में अपार लोकप्रियता पायी. आज छठ पूजा के दिन उनके मधुर गीत देश-विदेश में भक्ति का अलौकिक वातावरण बना रहे होंगे. मैं उनके परिवारजन एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं.’
पीएम मोदी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शारदा सिन्हा का जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.
शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी का निधन दुःखद. वे मशहूर लोक गायिका थीं. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावा हिन्दी गीत भी गाये थे. उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी. स्व० शारदा सिन्हा जी के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.’
तेजस्वी प्रसाद यादव ने जताया दुःख
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि ‘बिहार की सुपुत्री पद्मश्री, पद्मविभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका तथा अपनी मधुर आवाज एवं गीतों के माध्यम से छठ पूजा को जन-जन तक पहुंचाने वाली श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की दुखद सूचना मिली. ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों व उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें. उनकी मधुर आवाज हमेशा जीवित रहेंगी. उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.’
संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत दुःखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने अपने उत्कृष्ट पारंपरिक गायन के माध्यम से मैथिली, भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं और लोक संस्कृति की सेवा की तथा राष्ट्रीय पटल पर उन्हें सम्मान दिलाया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति: रविशंकर प्रसाद
BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं. यह संगीत उद्योग और संस्कृति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके गाने पूरी दुनिया में गुनगुनाया जाता है. उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले.
यह भी पढ़ें : बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा का 72 साल की आयु में निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस