PM Modi Cow Love: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाय के बच्चे का नामकरण भी किया है. उन्होंने गाय के बच्चे का नाम ‘दीपज्योति’ रखा है.
PM Modi Cow Love: प्रधानमंत्री आवास में एक नए नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास में गौ माता ने एक बच्चे को जन्म दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाय के बच्चे का नामकरण भी किया है. उन्होंने गाय के बच्चे का नाम ‘दीपज्योति’ रखा है. उन्होंने बताया कि गाय के बच्चे के मस्तक पर ज्योति का चिह्न है.
गौ माता ने एक नव वत्सा को दिया जन्म
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह गाय के बच्चे को दुलार करते हुए दिख रहे हैं. बच्चे के मस्तक पर तिलक करते हैं और फूलों का हार भी पहनाते दिख रहे हैं. इसके बाद वह गाय के बच्चे को प्रधानमंत्री आवास के बगीचे में टहलाते हुए नजर आ रहे हैं. X पर वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि गाव: सर्वसुख प्रदा:’.
उन्होंने कहा कि लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के पगड़ी पहनने वाले बयान पर मचा हंगामा, BJP ने किया पलटवार
पुंगनूर गायों को खिलाया था चारा
बता दें कि इससे पहले मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर प्रधानमंत्री ने छोटी-छोटी गायों को चारा खिलाया था. इन छोटी-छोटी गायों की नस्ल काफी अलग है. इस नस्ल की गायों को पुंगनूर गाय कहा जाता है. पुंगनूर गायों ऊंचाई 70 से 90 सेंटीमीटर होती है और इनका वजन 100 से 200 किलो तक होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गौ प्रेम इससे पहले भी देखने को मिला है.
पिछले साल तेलंगाना के वारंगल शहर स्थित भद्रकाली मंदिर में गौ सेवा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखा गया था. प्रधानमंत्री अपने जानवरों के प्रति प्रेम और प्रकृति प्रेम के लिए जाने जाते हैं. कोविड के दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. इसमें प्रधानमंत्री एक मोर को दाना खिलाते हुए दिखे. इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम आवास के लॉन में टहल रहे थे और वहीं, पास में मोर अठखेलियां करते दिख रहा था.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir चुनाव में गूंजा PoK का जिक्र, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दे दिया बड़ा बयान