Parents Died By Suicide: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक भेंट करने वाले बच्चे के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली. ऐसे में राहुल गांधी ने मृतक दंपत्ति के बच्चों से फोन पर बात की है.
Parents Died By Suicide: सर, मां-पापा गुजर गए फिर भी हमने आपसे कुछ भी नहीं मांगा. आपकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी हमने कुछ नहीं बोला. मैं आपसे सिर्फ इतना मांगती हूं कि मां-बाप का साया हमारे सिर से उठ गया है, लेकिन हमें आपसे उम्मीद है कि आप एक बार तो हमारे पास आएंगे? यह लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चे की गुहार है, जो उसने खुद राहुल गांधी से लगाई है. दरअसल, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चे के माता-पिता ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से बच्चों से बात कराई.
फोन पर क्या बोले राहुल?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मनोज परमार के बच्चों की बात करवाई. इस दौरान, मनोज परमार के बेटे जतिन ने राहुल गांधी को बताया कि उनके पिता पर ED अधिकारी BJP में शामिल होने का दबाव बना रहे थे. जब मनोज परमार ने इसका विरोध किया, तब उनको मानसिक प्रताड़ना दी गई, जिससे वह तनाव का शिकार हो गए. इस पर राहुल गांधी ने बच्चों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा कि आप सभी घबराएं नहीं, मैं मिलने आऊंगा. फोन पर बात करते समय बच्चों ने राहुल गांधी से बोला कि हमें आपसे उम्मीद है कि आप एक बार तो हम लोगों से मिलने हमारे पास आएंगे न?
सुसाइड नोट से किया आग्रह
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आत्महत्या करने के पहले मनोज परमार ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जो इस समय सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए सुसाइड नोट में मनोज परमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं से अपने बच्चों को अकेला न छोड़ने का आग्रह किया है. इतना ही नहीं उन्होंने सुसाइड नोट में ED और BJP नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
जीतू पटवारी ने लगाया आरोप
ऐसे में इस मामले को लेकर जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मनोज परमार और उनकी पत्नी की मौत, आत्महत्या का मामला नहीं बल्कि सोची समझी हत्या है. ED का इस्तेमाल नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है, ताकि वह BJP में शामिल हो जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है. हम उनका ख्याल रखेंगे. यही वजह है कि मैं एक दिन पहले उनके घर गया था.
ED ने की थी छापेमारी
बीते पांच दिन पहले मनोज परमार के घर और दफ्तर पर ED ने छापेमारी की थी. इसके अलावा उनके बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया था. इसके बाद रात के समय मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. व्यापारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा सीहोर जिले के आष्टा कस्बे में अपने घर में लटके पाए गए थे. सुसाइड नोट में भारत की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य को संबोधित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Parents Died By Suicide: राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चे के माता-पिता ने आखिर क्यों की आत्महत्या?