Pakistani Woman Arrested: जयपुर पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि करीब 40 सालों से रह रही शाजिया रियाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Pakistani Woman Arrested: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई सालों से रह रही एक पाकिस्तानी महिला को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही.
पाकिस्तानी महिला पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. जयपुर पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि करीब 40 सालों से रह रही शाजिया रियाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि शाजिया रियाज करीब 40 सालों से ही भारत में रह रहे हैं.
Pakistani Woman Arrested: मुखबिर के जरिए मिली थी जानकारी
दरअसल, जयपुर पुलिस ने बताया कि जयपुर में एक पाकिस्तानी महिला शाजिया रियाज अपने पति और चार बच्चों के साथ साल 1985 से रह रही थी.
पुलिस ने बताया कि शाजिया रियाज और उनके परिजनों ने फर्जीवाड़ा कर आधार कार्ड, पैन कार्ड और कई अन्य अहम भारतीय दस्तावेज बना लिए.
दरअसल, जयपुर पुलिस को कुछ दिनों पहले मुखबिर के जरिए बहुत बड़ी लीड मिली थी. जयसिंहपुरा के भांकरोटा इलाके में पुलिस को संदिग्ध बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली थी.
इसके बाद जयपुर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने जयसिंहपुरा के भांकरोटा में छापा मारा. छापे में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
वहीं, शाजिया रियाज के बारे में भी पता चला था. पुलिस की ओर से की गई जांच में पता चला कि शाजिया रियाज ने फर्जी तरीके से कई भारतीय दस्तावेज बनवा लिए हैं.
यह भी पढ़ें: अखनूर में सेना के काफिले को निशाना बनाने वाले आंतकी के लिए काल बने कमांडो, 1 दहशतगर्द ढेर
साल 1985 में पाकिस्तान से आई थी भारत
पुलिस को शक होने पर संबंधित विभागों से जानकारी तलब की गई. इसके बाद पता चला कि शाजिया रियाज के सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाए गए हैं.
अब जयपुर पुलिस और राज्य की पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह के दस्तावेज किस आधार पर और कहां से बनवाए गए हैं.
माना जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज पर भारतीय मूल दस्तावेज बनाने वाले सेंटर्स के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जयसिंहपुरा खोर एसएचओ राजेश मीना ने भी इस मामले की पुष्टि कर दी है.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पाकिस्तानी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
उन्होंने बताया कि शाजिया रियाज साल 1985 में पाकिस्तान से भारत आई थी और उसने जयपुर के एक युवक से शादी रचाई थी.
यह भी पढ़ें: ‘बदमाश आदमी है लॉरेंस, पता नहीं कब क्या कर दे’, धमकियों के बीच सलमान को राकेश टिकैत ने दी बड़ी नसीहत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram