Pakistan Refugees In India: देश भर में इन दिनों चुनाव का माहौल है. लेकिन पाकिस्तान से आए हिंदू रिफ्यूजीज को 2029 के चुनाव का इंतजार है. CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद वह 2029 के चुनाव में वोट डालने के हकदार होंगे.
26 May, 2024
Pakistan Refugees In India: 2024 के लोकसभा चुनाव का सातवें चरण के चुनाव 1 जून को होने हैं. ऐसे में हर पार्टी जनता को लुभाने की पूरी कोशिश में जूटी है. लेकिन पाकिस्तान से आए कुछ रिफ्यूजीज को 2029 के चुनावो का इंतजार है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल 14 रिफ्यूजीज़ को भारत की नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया. देश के नए नागरिक मुख्य रूप से दिल्ली के मजनू का टीला, आदर्श नगर, रोहिणी और शाहबाद डेयरी में रहते हैं.
केंद्र सरकार ने दी हिंदू रिफ्यूजीज को नागरिकता
केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी हिंदू रिफ्यूजीज को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे उनमें बेहतर भविष्य की उम्मीद जागी है. अब भारत का नागरिक होने के नाते 14 रिफ्यूजीज को भारत में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का इंतजार है. उनका मानना है कि नागरिकता मिलने के बाद वोट देने में वो काफी उत्सुक होंगे. साथ ही 28 साल की यशोदा ने कहा कि वे भारत की नागरिकता पाकर बेहद खुश हैं. उन्हें अगले चुनाव में वोट डालने की बेताबी है.
ननकी ने की जल्द नागरिकता देने की अपील
एक 35 साल की ननकी बागरी ने भी नागरिकता पाने का आवेदन किया था, लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं हुई. अब ननकी ने केंद्र सरकार से जल्द नागरिकता देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम भी भारत में रह कर भारत की नागरिक पाने के बाद काफी खुशी-खुशी अपने मत का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़े: Gujarat fire: पीएम और राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक, CM का एलान- मृतक के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख