RIP Manmohan Singh Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में है. 92 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है.
RIP Manmohan Singh Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के ओर से उन्हे श्रद्धांजली दी जा रही है. पीएम नरेन्द्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने उन्हें नमन किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया श्रद्धांजलि.
राष्ट्रपति और संसद भवन में आधा झुका तिरंगा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और संसद भवन समेत कई सरकारी दफ्तरों में तिरंगा आधा झुका दिया गया है. भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. भारत सरकार ने शुक्रवार के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि वह एक प्रोफेसर की तरह थे, जो हमेशा दूसरों का सम्मान करते थे. सीवी आनंद बोस ने आगे कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में मेरी यादें तब की हैं जब मुझे परमाणु ऊर्जा मंत्रालय में उनके अधीन काम करने का सौभाग्य मिला था. मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे. वो 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
गुलाम नबी आजाद
कैबिनेट में मनमोहन सिंह के सहकर्मी रह चुके गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि देश उन्हें आर्थिक उदारीकरण के लिए हमेशा याद रखेगा. उन्होंने आगे कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिनको कोई भी देशवासी भूला नहीं सकता. वो इस भारत में इस देश में इकोनॉमिक लिब्रलाइजेशन के लिए हमेशा मशहूर रहेंगे. जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की वजह से पीछे जा रही थी तो मनमोहन सिंह जी के फाइनैंस मिनिस्टर के नेतृत्व में भारत बहुत आगे बढ़ा. उन्होंने एक नई पॉलिसी, इकोनोमिक पॉलिसी लाई.
मनमोहन सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की मांग
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. साथ ही शुक्रवार को होने वाले सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कैसा रहा है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सफरनामा?