महाकुंभ हादसे से सबक लेते हुए मेला प्रशासन ने तृतीय अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी (3 फरवरी) के मौके पर श्रद्धालुओं के आने -जाने के मार्ग में बदलाव किया है.
Prayagraj: महाकुंभ हादसे से सबक लेते हुए मेला प्रशासन ने तृतीय अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी (3 फरवरी) के मौके पर श्रद्धालुओं के आने -जाने के मार्ग में बदलाव किया है. प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया कि श्रद्धालुओं को स्टेशन से घाट तक जाने में कोई दिक्कत न हो. प्रयागराज शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर अगले चार दिन तक यात्रियों को एकल दिशा से प्रवेश दिया जाएगा.
रविवार दो फरवरी से पांच फरवरी की रात 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग रेलवे स्टेशनों पर एक साइड से यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा तो दूसरी तरफ से यात्रियों की निकासी होगी. इस अवधि में रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय स्थल से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा. उत्तर-मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट न हो इसी वजह से एकल दिशा प्रवेश की व्यवस्था दो फरवरी से पांच फरवरी तक लागू रहेगी.
स्टेशन वार की गई है व्यवस्था
प्रयागराज जंक्शन : यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर) से दिया जाएगा. जबकि निकासी सिविल लाइंस साइड की ओर से होगी.
नैनी जंक्शन : यहां यात्रियों का प्रवेश स्टेशन रोड से और निकास मालगोदाम की ओर (द्वितीय प्रवेश द्वार) से होगा. दिव्यांग, बुजुर्गों को गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा.
सूबेदारगंज स्टेशन : स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश झलवा (कौशाम्बी रोड) की ओर से और निकास जीटी रोड सुलेमसराय की ओर से होगा. यहां दिव्यांग, बुजुर्गों यात्रियों को गेट नंबर तीन से प्रवेश दिया जाएगा.
फाफामऊ स्टेशन : स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश प्लेटफॉर्म नंबर चार की ओर से और निकास एक नंबर गेट की ओर से बनारस रोड की ओर दिया जाएगा.
प्रयाग स्टेशन : यहां स्टेशन पर प्रवेश विश्वविद्यालय रोड की ओर से दिया जाएगा जबकि निकास रामप्रिया रोड की ओर होगा. दिव्यांग, बुजुर्गों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा.
प्रयागराज रामबाग स्टेशन : इस स्टेशन पर प्रवेश केवल स्टेशन रोड लल्लू जी एंड संस और निकास लाउदर रोड से गेट नंबर एक,दो व तीन की ओर से होगा.
झूंसी स्टेशनः स्टेशन पर प्रवेश व निकास दोनों ओर से होगा. यहां दोनों ओर यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं.
प्रयागराज छिवकी : इस स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से होगा. जबकि यात्रियों की निकासी जीईसी नैनी रोड (प्रथम प्रवेश द्वार) की ओर से होगा.
ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh Mela Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? ये 6 कारण आए सामने