झारखंड के हजारीबाग में NTPC के उप महाप्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना उस वक्त हुई, जब वह अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे.
Hazaribagh (Jharkhand): झारखंड के हजारीबाग में NTPC के उप महाप्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना उस वक्त हुई, जब वह अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे. दिनदहाड़े अपने अधिकारी से हत्या से एनटीपीसी कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.उधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
आवास से ड्यूटी जाते समय बदमाशों ने कार रोककर चलाईं गोलियां
इस संबंध में पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उप महाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात कुमार गौरव की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह मोड़ के पास हुई, जब बंदूकधारियों ने उनकी कार को रोका और उन पर गोलियां चला दीं.
उन्होंने बताया कि उस समय गौरव हजारीबाग शहर में अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि जिस कार में गौरव थे,उसका चालक घटना के बाद लापता पाया गया. एसपी ने कहा कि घटना की जांच के लिए बड़कागांव उप-मंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF ने एक तस्कर को मार गिराया, गोलीबारी में जवान घायल