Ticket Reservation: दीवाली और छठ पूजा के मौके पर अपने घर से दूर रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या ट्रेन का टिकट ना मिलना है.
Ticket Reservation: दीवाली और छठ पूजा के मौके पर अपने घर से दूर रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या ट्रेन का टिकट ना मिलना है. आम लोगों को रेलवे में लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ता है. रेलवे में लंबी वेटिंग का सबसे बड़ा कारण रेलवे के रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग 120 दिन पहले करा लेना है. लेकिन रेलवे ने अब एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा. अब आप सिर्फ 60 दिन पहले ही रेलवे के रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग करा सकेंगे.
रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अब आप 120 दिन की जगह 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे मंत्रालय की ओर से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिजर्वेशन की समय सीमा को घटा दिया गया है. इससे लोगों को एडवांस में टिकट बुक करने के लिए कम समय मिलेगा और रेलवे में लंबी वेटिंग नहीं होगी.
इन ट्रेनों पर नियम नहीं होगा लागू
रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि 1 नवंबर 2024 से इस नियम को लागू कर दिया जाएगा. हालांकि 120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई बुकिंग पर इसका असर नहीं पड़ेगा. रेलवे ने बताया कि ताज जैसी कुछ दिन के समय पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों पर यह नियम लागू नहीं होगा. इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा.