Odisha Murder Case: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां जमानत पर रिहा हुए आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर दी है.
Odisha Murder Case: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको शॉक्ड कर दिया है. नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर दी. इस दौरान उसने शरीर के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया जिसकी जानकारी पुलिस ने दी. पिछले साल अगस्त में रेप के आरोपी कुनु किशन को सुंदरगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया था.
सीसीटीवी में कैद पीड़िता
पीड़िता ने धारुआडीह पुलिस स्टेशन में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, पिछले साल दिसंबर में आरोपी जेल से रिहा हुआ. झारसुगुड़ा के SP परमार स्मित पुरुषोत्तमदास ने जानकारी दी कि इस महीने की 7 तारीख को पीड़िता के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. जांच की गई तो सीसीटीवी में पाया गया कि वह 2 व्यक्तियों के साथ एक बाइक पर जा रही है. बाइक पर सवार दोनों लड़कों ने हेलमेट पहना हुआ था जिसकी वजह से उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की मानें तो आरोपी की पहचान कुनु किशन के रूप में हुई है. उसे पिछले साल अगस्त में सुंदरगढ़ जिले में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर पीड़िता ने थरुआडीह थाने में मामला दर्ज कराया था.
वहीं झारसुगुड़ा के SP परमार स्मित परषोत्तमदास ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इस साल 7 दिसंबर को लड़की के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से हमने जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में लड़की को दो लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर जाते देखा गया. हालांकि आरोपी की पहचान इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था.
आरोपी ने कुबूल किया जुर्म
सुंदरगढ़ की रहने वाली पीड़िता झारसुगुड़ा में अपनी मौसी के घर रह रही थी. SP ने कहा कि AI तकनीक का उपयोग करके हमने सुंदरगढ़ में आरोपी का पता लगा लिया है. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने लड़की की हत्या की है और उसके शरीर के हिस्सों को दो अलग-अलग जगहों पर फेंका है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले राउरकेला और देवगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 143 पर तेज चाकू से पीड़िता का गला काटा और उसके शरीर के हिस्सों को तरकेरा नाली और ब्राह्मणी नदी के बालूघाट में फेंक दिया.
बरामद हुए शव के टुकड़े
पुलिस ने ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की मदद से शव के टुकड़ों का पता लगाने के लिए ब्राह्मणी नदी पर तलाशी अभियान चलाया. SP ने बताया कि तलाशी अभियान में लड़की के सिर समेत शरीर के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी और उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Atul Subhash Case: अतुल सुभाष के ससुराल वाले घर से फरार, पुलिस की जांच ने पकड़ी रफ्तार