IMD Weather Update: सप्ताह की शुरुआत यानी सोमवार (18 नवंबर) से दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड में तेजी से इजाफा हो सकता है.
17 November, 2024
North India Winter Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोग फिलहाल गुलाबी ठंड का मजा ले रहे हैं. सुबह और शाम हल्की ठंड हो रही है, जबकि दिन में धूप के साथ हल्की गर्मी पड़ रही है. इस बदलाव के बीच मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते से उत्तर-भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड में तेजी से इजाफा होने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सप्ताह के शुरुआती 3 दिनों के दौरान ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 21 नवंबर तक दिल्ली और एनसीआर के शहरों में आसमान साफ रहेगा. वहीं, सुबह और शाम के साथ-साथ रात को हल्के कोहरे या स्मॉग का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान वाहन चालकों को सड़कों पर थोड़ी दिक्कत हो सकती है और विमानों का परिचालन भी प्रभावित हो सकता है.
IMD Weather Update: सोमवार से गिरेगा दिल्ली-एनसीआर में तापमान
IMD के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (18 नवंबर) से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि आगामी 21 नवंबर तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह के दौरान हल्का कोहरा भी छा सकता है. इस बीच रविवार की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके अलावा, सोमवार (18) और मंगलवार (19 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 14 तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान IMD की ओर से लगाया गया है. इसके बाद यानी मंगलवार (19 नवंबर) और बुधवार (20 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. वहीं, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मौसम सुहाना बना हुआ है.
IMD Weather Update: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड जारी
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में हल्की ठंड के साथ मौसम का मिजाज बदल चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में ठंड के साथ हल्का कोहरा पड़ने लगा है. इसके साथ ही इन राज्यों में गुलाबी ठंड का भी आगाज हो चुका है. IMD के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर भारत में तापमान तेजी से गिर सकता है. इससे ठंड बढ़ेगी. इसका असर सोमवार से ही नजर आने लगेगा.
IMD Weather Update: दक्षिण के राज्यों में बारिश की चेतावनी
एक ओर जहां उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है तो दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर लगातार जारी है. दक्षिण के अहम राज्य केरल और तमिलनाडु के अलावा ओडिशा में भी बारिश का सिलसिला रविवार और सोमवार को जारी रहेगी. केरल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें अलाप्पुझा, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल? क्या बढ़ेगी ठंड? IMD ने जारी की भविष्यवाणी