Nitesh Rane Statement On EVM : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि EVM मतलब ‘हर वोट मुल्ला के खिलाफ’ है.
Nitesh Rane Statement On EVM : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने विपक्ष की ओर से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर निशाना साधने हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘EVM का मतलब है ‘हर वोट मुल्ला के खिलाफ’ है. उनके बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी पारा चढ़ गया है.
क्या बोले नितेश राणे?
कणकवली से BJP विधायक नितेश राणे ने सांगली जिले में आयोजित हिंदू गर्जना सभा को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल ईवीएम के नाम पर चिल्ला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हां, हम ईवीएम के विधायक हैं, लेकिन ईवीएम का मतलब है हर वोट मुल्ला के खिलाफ. वहीं, इसी सभा में BJP विधायक सुरेश खाडे ने भी चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम मिनी पाकिस्तान से चार बार चुने गए हैं.
मुख्य चुनाव आयोग ने EVM पर दी सफाई
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ के विपक्षी दलों के दावों को खारिज कर दिया था. उन्होंने दोहराया कि मतदान प्रतिशत डेटा को बदलना असंभव है और शाम 5 बजे के बाद मतदान में वृद्धि के बारे में गलत धारणा फैलाई जा रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि अदालतों ने 42 मौकों पर फैसला सुनाया है कि EVM हैक करने योग्य नहीं हैं और छेड़छाड़ के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.
विपक्ष ने की नितेश राणे की आलोचना
नितेश राणे की इस विवादित बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने BJP से सवाल किया है कि क्या उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ लेने के बाद नितेश राणे का ये बयान बेहद शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे व्यक्ति को क्या कैबिनेट में रहना चाहिए?
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शरद पवार ने की RSS की तारीफ, कहा- हमारे पास भी होना चाहिए ऐसा बेस