Nitesh Rane Controversial Statement On Kerala: नितेश राणे ने रविवार केरल की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी. इस पर केरल के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.
Nitesh Rane Controversial Statement On Kerala: महाराष्ट्र के एक मंत्री ने एक दिन पहले केरल को मिनी पाकिस्तान बताया था. अब इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मंगलवार को कहा है कि महाराष्ट्र के मंत्री का बयान भड़काऊ और निंदनीय है. उन्होंने दावा किया कि केरल के प्रति RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवार का मूल दृष्टिकोण महाराष्ट्र के मंत्री के शब्दों से उजागर होता है.
मुख्यमंत्री ने की मंत्री को पद हटाने की मांग
दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने रविवार केरल की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी. इस पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने X पोस्ट में नितेश राणे पर निशाना साधा. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री नीतीश राणे की ओर से केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ करार देने वाली अपमानजनक टिप्पणी बेहद दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से निंदनीय है.
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के बयान RSS परिवार की ओर से धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के गढ़ केरल के खिलाफ चलाए जा रहे नफरती अभियानों को दिखाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम केरल पर इस घिनौने हमले की कड़ी निंदा करते हैं और सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संघ परिवार के घृणित प्रचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हैं.
इसके बाद उन्होंने अगल से दिए एक बयान में कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व ने मंत्री के गंभीर इस घोर उल्लंघन पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने दावा किया कि यह देश के संविधान का अपमान करने के बराबर है. उन्होंने जोर देकर कहा कि नफरत फैलाने वाला बयान देने वाले मंत्री अपने पद पर बने रहने के हकदार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar: आखिर क्यों पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र, क्या है BPSC से जुड़ा विवाद?
केरल में आतंकियों के पनपे का लगाया आरोप
गौरतलब है कि नितेश राणे रविवार को पुणे की पुरंदर तहसील में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया और पहले तो उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान बता दिया. वह इतने पर भी नहीं रुके. उन्होंने ने इस दौरान आरोप लगाया कि सभी आतंकी गांधी परिवार को ही वोट करते हैं.
रैली में नितेश राणे ने हमलावर होते हुए कहा कि आतंकियों ने पहले राहुल गांधी को वोट दिया और अब उनकी बहन प्रियंका गांधी के पक्ष में मतदान किया. विवादित बयान को दोहराते हुए उन्होंने सोमवार को फिर से कहा दिया कि कि केरल भारत का हिस्सा है और केरल में इस तरह आतंक का पनपना ठीक नहीं है.
इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया. इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने नीतीश राणे के बयान की तीखी आलोचना की. विवाद बढ़ता देख उनका एक और बयान सामने आ गया. अपने बयान में उन्होंने दावा किया कि वह सिर्फ दक्षिणी राज्यों में हिंदुओं के धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘नए साल का जश्न मनाना हराम’, मुस्लिमों के लिए जारी हुआ फतवा; मुबारकबाद देने से किया मना
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram