Terrorist-Gangster Syndicate : आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ ने भारत में हथियार, गोला-बारूद लाने वाले के ठिकानों पर NIA छापेमारी की. जहां कई सारी आपत्तिजनक वस्तुओं को जब्त किया गया है.
Terrorist-Gangster Syndicate : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को देश में हथियार और गोला-बारूद की तस्करी मामले में छापेमारी की. एजेंसी की तरफ यह कार्रवाई पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 9 जगहों छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार, NIA की टीमों ने हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम, पंजाब के जालंधर जिले और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में संदिग्ध परिसरों की तलाशी की.
कई सारे डिवाइस किए जब्त
छापेमारी के दौरान एनआईए ने भारी मात्रा में मोबाइल, डिजिटल डिवाइस, बैंकिंग लेन-देन और संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 9 स्थानों पर छापेमारी की गई है. साथ ही दविंदर बंबीहा सिंडिकेट के सहयोगियों से जुड़ी परिसर में एक तलाशी अभियान भी चलाया गया है.
बंबीहा गैंग के ठिकानों की ली गई तलाशी
वहीं, मामले पर अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर बंबीहा 2016 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. साथ ही बंबीहा गैंग के सदस्यों को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कंपीटेटर माना जाता है. जांच एजेंसी ने बताया कि यह छापेमारी उस आतंकी-गैंगस्टर पर की गई है जहां बीते कई सालों से भारत में हथियार, गोला-बारूद, नशीला पदार्थ, विस्फोटक आदि की तस्करी करने के लिए आपराधिक साजिशें रची जा रही थीं. एनआईए की जांच से पता चलता है कि इन संगठनों ने भारतीय सरजमीं पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बड़े पैमाने पर धन जुटाने का प्रयास किया और देश में घातक हथियारों लाने का जाल भी बिछाने का काम किया.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: एकनाथ शिंदे का सरेंडर! सीएम की रेस हुए बाहर; जानें अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री