Governor RN Ravi News : तमिलनाडु में राष्ट्रगान को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है. राज्य के गवर्नर आरएन रवि ने कहा कि पारंपरिक रूप से भाषण के आरंभ और अंत में राष्ट्रगान गाया जाता है.
Governor RN Ravi News : तमिलनाडु विधानसभा में साल की शुरुआत में काफी ड्रामा देखने को मिला है. राज्य के गवर्नर आरएन रवि ने सोमवार को संविधाना और राष्ट्रगान के अपमान की वजह से अपना पारंपरिक भाषण छोड़कर विधानसभा से चले गए. राज्यपाल कार्यालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि गवर्नर आरएन रवि ने बार-बार मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु से राष्ट्रगान गाने की अपील की गई, लेकिन उनकी तरफ से ऐसा करने से इन्कार कर दिया गया.
क्या राष्ट्रगान का हुआ अपमान!
तमिलनाडु की विधानसभा में एक बार फिर भारत के संविधान और राष्ट्रगान को लेकर सियासत तेज हो गई है और गवर्नर का मानना है कि यह नेशनल एन्थम का अपमान किया गया है. पोस्ट में आगे लिखा कि राष्ट्रगान का सम्मान करना हमारे देश के संविधान में मौजूद मौलिक कर्तव्यों में से एक है. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के आरंभ और अंत में सभी राज्यों की असेंबली में सम्मान के साथ गाया जाता है. विधानसभा में सोमवार को केवल तमिल थाई वाझथु गाया गया और इसके बाद राज्यपाल ने सदन को उसके संवैधानिक कर्तव्य की याद दिलाई. साथ ही सदन के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से राष्ट्रगान गाने की कई बार अपील की गई, लेकिन उन्होंने इसको अभद्रता से इन्कार कर दिया.
गंभीर चिंता का विषय
वहीं, राजभवन ने कहा कि राष्ट्रगान का सम्मान नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है. संविधान और राष्ट्रगान का इस तरह अपमान किया जाना राज्यपाल आरएन रवि को क्षुब्ध कर दिया और वह सदन से बाहर चले गए. बता दें कि राजभवन की तरफ से एक्स हैंडल से किया गया पोस्ट कुछ देर के लिए हटा दिया गया था लेकिन उसके कुछ देर बाद ही फिर से पोस्ट कर दिया गया. इसके अलावा आरएन रवि ने पिछले साल सदन में अपने पारंपरिक भाषण को कुछ ही मिनटों में समाप्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें- पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका पर SC करेगा सुनवाई, डल्लेवाल का मुद्दा हुआ हावी