Mountaineer Narendra Singh Yadav : भारत के पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने अंटार्कटिका के माउंट विंसन पर सबसे कम्र के चढ़ने वाले भारतीय बन गए हैं. इस दौरान चोटी का तापमान -52 डिग्री सेल्सियस था.
Mountaineer Narendra Singh Yadav : हरियाणा के रेवड़ी में रहने वाले पर्वतरोही नरेन्द्र सिंह यादव ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विन्सन मैसिफ पर देश का राष्ट्रीय तिरंगा फहराया दिया. इस चोटी पर चढ़ने वाले वह सबसे कम्र के भारतीय बन गए हैं. 25 दिसंबर को अंटार्कटिका के माउंस विंसन पर चढ़ने की यह उपलब्धि नरेन्द्र सिंह ने हासिल की. जब वह पर्वत पर चढ़ें उस दौरान चोटी का तापमान -52 डिग्री सेल्सियस था.
कई संस्थानों में की माउंटेनियरिंग पढ़ाई
पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव वर्तमान में रोहतक के भारतीय प्रबंधन संस्थान से खेल प्रबंधन में डिप्लोमा कर रहे हैं. डिप्लोमा से पहले उन्होंने एडवांस्ड माउंटेनियरिंग कोर्स, बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स, सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स, मेथड्स ऑफ इंस्ट्रक्शन (MOI) की पढ़ाई की है. इसके अलावा नरेन्द्र ने उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में भी अध्ययन किया है. वहीं, 30 वर्षीय पर्वतरोही ने 2016 और 2022 में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
स्कूल के दिनों से शुरू की चढ़ाई
नरेंद्र सिंह ने स्पार्क मिंडा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले बच्चे के टैलेंट को समझा और यही वजह रही कि मैं इतनी बड़ी चोटी पर चढ़ने का रिकॉर्ड बना सका. वहीं, नरेंद्र का सभी सातों महाद्वीपों की चोटी पर चढ़ने का सपना था और उन्होंने 25 दिसंबर को इस चोटी पर चढ़कर यह पूरा करके दिखा दिया. बता दें कि नरेन्द्र की पर्वतों की चढ़ाई स्कूल के दिनों से ही शुरू हो गई थी जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर चढ़ना शुरू कर दिया था. इसके बाद साल 2008 से उन्होंने नियमित रूप से पर्वत चढ़ने की प्रैक्टिस शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- Happy New Year 2025: दुनिया में नए साल का जश्न शुरू, तस्वीरों में देखें कैसे लोगों ने किया स्वागत