Namo Bharat train RRTS Ticket: यात्री RRTS कनेक्ट के मोबाइल एप्लिकेशन के टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए एक लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम लॉन्च किया गया है.
Namo Bharat train RRTS Ticket: नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत की जानकारी सामने आई है. नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को ऐप से टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यात्रियों को यह छूट लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम के तहत मिलेगी, जिसे RRTS कनेक्ट के मोबाइल एप्लिकेशन पर लॉन्च किया गया है.
नए यूजर को ऐप डाउनलोड करने पर भी फायदा
दरअसल, NCRTC के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री RRTS कनेक्ट के मोबाइल एप्लिकेशन के टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए एक लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम लॉन्च किया गया है. इसके तहत टिकट खरीदने पर 1 पॉइंट मिलेगा. इस पॉइंट की वैल्यू 10 पैसे के बराबर है.
यह पॉइंट्स यूजर के RRTS कनेक्ट के अकाउंट में जमा होते रहेंगे. बाद में यूजर इन पॉइंट्स का इस्तेमाल टिकट खरीदने के लिए कर सकते हैं. बयान में यह भी बताया गया है कि हर नए यूजर को ऐप डाउनलोड करने पर 50 रुपये मिलेंगे. यह पूरे 500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर होंगे. साथ ही RRTS कनेक्ट के मोबाइल ऐप को रेफर करने पर भी यूजर्स को लॉयल्टी पॉइंट्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: साइबर अपराधों पर प्रहार! अब फेक न्यूज से निपटेंगे ‘डिजिटल वॉरियर्स’, यूपी पुलिस ने बनाया खास प्लान
ऐप को रेफर करने पर भी मिलेंगे 500 पॉइंट्स
NCRTC के मुताबिक RRTS कनेक्ट के मोबाइल ऐप को रेफर कर यूजर्स अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट्स कमा सकते हैं. दरअसल, रेफर करने वाले और ऐप डाउनलोड करने वाले दोनों को 50 रुपये मिलेंगे, जो 500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर है. साथ ही सभी कमाए लॉयल्टी पॉइंट्स क्रेडिट की तारीख से एक साल तक वैध रहेंगे.
बयान में यह भी बताया गया कि इससे न केवल यात्रियों की बचत होगी, बल्कि RRTS कनेक्ट ऐप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे लगातार, टिकाऊ यात्रा और निरंतर ऐप जुड़ाव को बढ़ावा भी मिलेगा. साथ ही इससे पेपरलेस टिकटिंग के माध्यम से यात्रा आसान होगी. बता दें कि बयान में कहा गया है कि RRTS कनेक्ट ऐप Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने किया अंबेडकर स्कॉलरशिप का एलान, जानें लोगों को कैसे मिलेगा लाभ
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram