Namo Bharat Inauguration : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके लिए साहिबाबाद पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Namo Bharat Inauguration : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी को कई सौगात दे रहे हैं. रविवार को उन्होंने नमो भारत कॉरिडोर के उद्घाटन किया. इस दौरान साहिबाबाद पहुंचने से पहले गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
दिल्ली-मेरठ का आसान होगा सफर
पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि ये दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का पहला खंड है जिसका उद्घाटन आज कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के कुछ हिस्सों समेत कई इलाकों को फायदा होगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत आरआरटीएस कॉरिडोर के उद्घाटन से अब मेरठ बस 40 मिनट में पहुंच सकते हैं.
कितना होगा किराया?
वहीं, साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 13 किलोमीटर लंबा हिस्सा करीब 4,600 करोड़ रुपये का है. उद्घाटन के बाद से ही शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के गैप पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले परिचालित स्टेशन, न्यू अशोक नगर स्टेशन, से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है.
जारी हुई एडवायजरी
पीएम के दौरे को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रविवार सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम के समाप्त होने तक रूट डायवर्जन की एडवायजरी जारी की थी. मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से सभी तरह के वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही मोहननगर से यूपी गेट के बीच भी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले PM मोदी करेंगे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत, मेट्रों के चौथे चरण का होगा आगाज