Home National Mpox को WHO ने माना गंभीर, भारत में आया एक मरीज; हेल्थ मिनिस्ट्री बोली- चिंता की कोई बात नहीं

Mpox को WHO ने माना गंभीर, भारत में आया एक मरीज; हेल्थ मिनिस्ट्री बोली- चिंता की कोई बात नहीं

by Sachin Kumar
0 comment
Mpox virus WHO considered one patient India Health Ministry dont worry

Monkeypox Virus : दक्षिणी अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स वायरस को देखते हुए WHO ने पहले ही सार्वजनिक आपातकाल घोषित कर दिया था. वहीं, भारत में भी एक संदिग्ध मरीज की खबर सामने आई है.

08 September, 2024

Monkeypox Virus : देश में एमपॉक्स (Monkeypox) का संदिग्ध मामला सामने आया है, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (UHM) सतर्क हो गया है. मंत्रालय ने कहा कि मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है. UHM ने कहा कि रविवार को मरीज संक्रमित वाले देशों में से एक की यात्रा करके आया है.

पुष्टि के लिए मरीज का किया गया टेस्ट

एमपॉक्स की पुष्टि के लिए मरीज के टेस्ट किए जा रहे हैं. मामले को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार संभावित स्त्रोतों की पहचान की जा रही है. साथ ही देश के अंदर इसका आकलन भी किया जा रहा है और ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है. इस मामले की स्थिति का ध्यान विकास राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) रख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण वाले देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेस किया जाएगा ताकि जोखिम को रोका जाए और इसके लिए मजबूत उपाय ढूंढे जा सके.

मंकीपॉक्स से अभी तक 208 लोगों की मौत

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अफ्रीकी देशों में मंकीपॉक्स लगातार पैर पसार रहा है और बढ़ते केसों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय चिंता व्यक्त की, साथ ही इसको सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने का एलान कर दिया है. WHO की तरफ से साल 2022 में आपातकालीन घोषित करने के बाद से भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के 30 मामले सामने आ चुके हैं. आखिरी बार ऐसा मामला मार्च में सामने आया था. WHO के अनुसार, साल 2022 से अभी तक मंकीपॉक्स के 99,176 मरीज और 208 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- सेना ने मनाया World War II के दिग्गज का 100 वां बर्थडे, सिंगापुर तक अभियानों का रहे हिस्सा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00