व्हाइट हाउस में आयोजित भारत-अमेरिका संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सौ चालीस करोड़ भारतवासियों की ओर से ट्रंप को भारत आने के लिए आमंत्रित किया.
NEW DELHI: व्हाइट हाउस में आयोजित भारत-अमेरिका संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सौ चालीस करोड़ भारतवासियों की ओर से ट्रंप को भारत आने के लिए आमंत्रित किया. कहा कि अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे संबंधों की महत्वपूर्ण कड़ी है. हमारे people-to-people ties को और गहरा करने के लिए हम शीघ्र ही “लॉस-एंजेलेस’ और “बॉस्टन” में भारत के नए वाणिज्य दूतावास खोलेंगे.
मोदी ने कहा कि हमने अमेरिका की universities और शिक्षा संस्थानों को भी भारत में off shore campus खोलने के लिए निमंत्रण दिया है. कहा कि भारत के लोग तो 2020 की आपकी यात्रा को आज भी याद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर उनके पास आएंगे. एक सौ चालीस करोड़ भारतवासियों की ओर से मैं आपको भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं.
जीवन रक्षक दवाओं के लिए भी अमेरिका और भारत करेंगे साथ-साथ काम
नेताओं ने सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिजों, उन्नत सामग्रियों और फार्मास्यूटिकल्स सहित विश्वसनीय और उदारपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई. दवा सामग्री के लिए अमेरिका सहित भारतीय विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए सार्वजनिक और निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है. ये निवेश भारत में अच्छी नौकरियों का सृजन करेंगे. महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाएंगे और संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत दोनों में जीवन रक्षक दवाओं की कमी को कम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत क्षेत्र में तैनात होगी भारत-अमेरिकी संयुक्त सेना, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप साथ