DA Hike Announcement: केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई और उनके मूल वेतन के आधार पर भत्ता दिया जाता है. इसके साथ ही पेंशन पाने वाले पूर्व कर्मचारियों को महंगाई राहत दी जाती है.
DA Hike Announcement: पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. जहां लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए उनके महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले को मंजूरी भी मिल चुकी है. केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से सरकार से इसको लेकर मांग कर रहे थे. चूंकि ये ऐलान मार्च के महीने में हुआ है लिहाजा दो महीने की सैलरी को एक साथ जोड़कर मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा. इस 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55% हो जाएगा.
किस आधार पर बढ़ता है महंगाई भत्ता?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई और उनके मूल वेतन के आधार पर भत्ता दिया जाता है. इसके साथ ही पेंशन पाने वाले पूर्व कर्मचारियों को महंगाई राहत दी जाती है. सरकार इसके माध्यम से ये सुनिश्चित करती है कि वर्तमान कर्मचारियों और पेंशन पाने वाले पूर्व कर्मचारियों को महंगाई के असर से ना जूझना पड़े तथा उनके ऊपर इसका बोझ कम से कम पड़े. इसके अंतर्गत साल में 2 बार महंगाई दर के आधार पर बढ़ोतरी की जा सकती है.
किस-किस को मिलेगा इसका लाभ ?
बता दें कि महंगाई भत्ते की नई दरें साल की शुरुआत में जनवरी से जून छमाही और इसके बाद दिसंबर छमाही के लिए लागू की जाती हैं. सरकार द्वारा दिए जाने वाले महंगाई भत्ते का लाभ सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानि सरकारी कंपनियों के अंदर काम करने वाले लोगों को प्राप्त होता है. अगर आप प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं तो आपको इसको कोई भी लाभ नहीं मिलेगा.
सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी?
अगर कोई केंद्रीय कर्मचारी इस वक्त 18 हजार के मूल वेतन पर कार्य कर रहा है तो इसमें 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के बाद उसे प्रति माह 360 रुपए अधिक मिलेंगे. इस प्रकार उसको साल में 4,320 रुपए अधिक प्राप्त होंगे. वहीं यदि किसी रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन यदि 9 हजार है तो उसको 2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद हर माह 180 रुपए अधिक प्राप्त होंगे. ये रकम साल में 2,160 रुपए बैठती है.
ये भी पढ़ें..PM मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए 3 को जाएंगे थाईलैंड, 4 से 6 अप्रैल तक रहेंगे श्रीलंका के दौरे पर