Onion Export: केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाए गए न्यूनतम मूल्य सीमा (MPL) को हटा दिया है.
13 September, 2024
Onion Export: केंद्र की मोदी सरकार ने देश भर के किसानों को एक गुड न्यूज दी है. केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाए गए न्यूनतम मूल्य सीमा (MPL) को हटा दिया है. सरकार के इस फैसले से अब देश के किसान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती आपूर्ति का फायदा उठा सकेंगे. पहले प्याज के निर्यात के लिए 550 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम मूल्य तय किया गया था. इसका मतलब था कि किसान अपनी फसल को इस दर से कम दामों पर विदेश में नहीं बेच सकते थे.
DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन
बता दें कि विदेशी व्यापार निदेशालय (DGFT) ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में न्यूनतम मूल्य सीमा को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. केंद्र सरकार ने इस कदम को महाराष्ट्र जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य में विधानसभा चुनावों के पहले लिया है.
किसानों को मिली बड़ी राहत
केंद्र सरकार के इस फैसले से देश भर के किसानों को बड़ी राहत मिली है. किसान लगातार सरकार से प्याज पर लगे न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटाने की मांग कर रहे थे. वहीं, देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. देश भर में प्याज का भाव लगभग 50 रुपये से लेकर 70 रुपये प्रति किलो के बीच चल रहा है. आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार 35 रुपये के भाव पर प्याज की बिक्री कर रही है.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के ‘मठाधीश-माफिया’ वाले बयान पर मचा बवाल, संतों ने जताई नाराजगी