मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी जीत दिलाकर अपने सियासी कौशल का लोहा मनवा लिया.
LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी जीत दिलाकर अपने सियासी कौशल का लोहा मनवा लिया. इसे 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट पर भाजपा को मिली हार का बदला लेने के रूप में भी देखा जा रहा है.
भाजपा की जीत से योगी का सियासी कौशल बढ़ा
जीत पर योगी ने कहा कि मिल्कीपुर के परिणाम ने परिवारवाद पर रोक लगा दी है. जनता अब परिवारवाद को नकारने लगी है.भाजपा ने यह उप चुनाव 61710 मतों से जीता है. मुख्यमंत्री ने इस उपचुनाव को सीधे तौर पर अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया था. वह खुद कम से कम सात बार क्षेत्र के चुनावी दौरे पर गए और जिले के सभी पार्टी नेताओं को अपनी पूरी ताकत लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने टिकट से वंचित क्षेत्र के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ को लखनऊ में अपने आवास पर बुलाकर समझाया तो एक अन्य पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया. इस जीत को योगी के सियासी कौशल के रूप में भी देखा जा रहा है.
इसका नतीजा यह रहा कि पार्टी के भीतर एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले नेताओं ने भी इस उपचुनाव में जमकर प्रचार किया. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर और खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा समेत कई मंत्रियों ने भी क्षेत्र में डेरा जमा लिया. जिले के सभी विधायक भी पूरी तरह सक्रिय रहे. अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल समेत पूरा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह के साथ चुनाव में एकजुट रहा.
मालूम हो कि मिल्कीपुर सीट तत्कालीन सपा विधायक अवधेश प्रसाद के इस्तीफा देने से खाली हुई थी, जो लोकसभा के चुनाव में सपा के टिकट पर ही फैजाबाद के सांसद चुन लिए गए थे. कहा यह भी जा रहा है सांसद चुने जाने के बाद उनका रंग-ढंग काफी बदल गया था. समाजवादी पार्टी ने उन्हीं के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देकर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया था. वे इसे परिवारवाद के रूप में देख रहे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा और उप्र के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से जो सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोककल्याणकारी कार्य निरंतर चल रहे हैं, यह उनकी विजय है.
योगी ने कहा- अब दिल्ली भी विकास व सुशासन के रास्ते पर
कहा कि अब दिल्ली के वासी भी विकास, सुशासन और लोककल्याण योजनाओं का सही लाभ प्राप्त करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले लगभग ढाई दशक के साथ ही 11 वर्ष से जो स्थिति पैदा कर दी गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया. जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया.
मिल्कीपुर ने डबल इंजन सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन के मॉडल पर लगाई मुहर
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हुए डबल इंजन सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन के मॉडल को स्वीकार किया है. लगभग 61हजार वोट से भाजपा के चंद्रभानु पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता-जनार्दन का विश्वास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है.
ये भी पढ़ेंः ललन सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- राजनीति की लें ट्रेनिंग, परिवार की बदौलत ही अस्तित्व
लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट