Mehbooba Mufti : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इजरायली के पीएम को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी बताया है.
Mehbooba Mufti : लेबनान में हिजबुल्लाह संग इजरायल की जंग अब भी जारी है. इन सब के बीच अब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी गिदोन सार को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. वहीं, अब पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का भी बड़ा सामने आया है. उन्होंने इजरायली के पीएम को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी बताया है.
महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा ?
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी है . बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में हसन नसरल्लाह को शहीद भी बताया था साथ ही लेबनान में हिंसा के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने चुनावी अभियान को भी एक दिन के लिए रोक दिया था.
विश्व हिंदू परिषद ने साधा निशाना
वहीं, महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आने के बाद अब सियासत तेज हो गई है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला तो मर गया, लेकिन आंसू महबूबा मुफ्ती के निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती को मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद -370 खत्म हो गया है और उनकी मानसिक विदाई का भी समय आ गया है. विनोद बंसल ने कहा कि आतंकियों के लिए आंसू बहाना महबूबा मुफ्ती को बंद कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Lebanon के बाद क्या Iran पर भी हमला बोलेगा Israel? गुप्त जगहों पर छिपे Supreme Leader