MEA India: विदेश मंत्रालय ने इस मामले को भयानक त्रासदी बताया है. साथ ही बताया कि तीन भारतीय छात्रों की हत्या का मामला कनाडाई अधिकारियों के सामने उठाया गया है.
MEA India: कनाडा में एक पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन भारतीय छात्रों की बेरहमी से हत्या कर दी है. इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बहुत बड़ा बयान दिया है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि तीन भारतीय छात्रों की हत्या का मामला कनाडाई अधिकारियों के सामने उठाया गया है. साथ ही इस मामले को भयानक त्रासदी बताया है.
कनाडाई अधिकारियों के साथ जांच जारी
दरअसल, कनाडा के एडमोंटन शहर 20 साल के हर्षनदीप सिंह गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. वहीं, कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक 22 वर्षीय भारतीय छात्र गुरासिस सिंह की चाकू घोंपकर कर हत्या करने का मामला सामने आया था. इसी मामले पर जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले सप्ताह कनाडा में तीन भारतीय छात्रों की हत्या कर दी गई.
ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भारतीयों की सुरक्षा का मामला कनाडाई अधिकारियों के सामने उठाया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा में हमारे नागरिकों के साथ हुई इन भयानक त्रासदियों से हम बेहद दुखी हैं. उन्होंने आगे कहा कि टोरंटो और वैंकूवर में हमारे उच्चायोग इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. भारतीय मिशन घटनाओं की गहन जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब में तीन आतंकी साजिश, पाकिस्तानी ISI ने BKI को बनाया मोहरा, जानें कैसे पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
सीरिया से 77 भारतीयों का किया गया रेस्क्यू
साथ ही रणधीर जायसवाल ने कनाडा में भारतीय उच्चायोग की ओर से वीजा न दिए जाने की घटनाओं को भारत को बदनाम करने के लिए कनाडाई मीडिया की साजिश बताया और हाल के मामलों के मद्देनजर भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीरिया में जारी गृहयुद्ध के बीच फंसे 77 भारतीयों का रेस्क्यू किया जा चुका है.
उन्हें लेबनान के रास्ते सीरिया से निकाल कर भारत लाने की तैयारी की गई. उन्होंने यह भी बताया कि कोई भारतीय अगर वहां से निकलना चाहता है, तो भारत की सरकार हर मदद करेगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार और भारतीय दूतावास लेबनान और सीरिया में बारीकी से नजर रख रहा है. वहीं, बांग्लादेश मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश दौरे पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर लेकर चर्चा की. दक्षिण कोरिया की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि वहां हालात सामान्य हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली में खत्म हुआ ‘काला बंदर’ का आतंक! पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया काबू
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram