Mayawati-Mamata Banerjee: मायावती ने आकाश आनंद को अपना रौद्र रूप दिखाया है. अब ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को लेकर सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं.
Mayawati-Mamata Banerjee: बीते कुछ दिनों में BSP यानि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना रौद्र रूप दिखाया है. एक दिन पहले उन्होंने आकाश आनंद को फिर से अपरिपक्व बताते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस बीच TCM पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं.
मायावती की तरह की उत्तराधिकारी की जंग
दरअसल, कुछ दिन पहले मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पद से हटाया था. फिर एक दिन पहले आकाश आनंद को जमीन पर ला पटका. उन्होंने आकाश आनंद को उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की तरह BSP पार्टी और मूवमेन्ट के हित में पार्टी से निष्कासित कर दिया है. साथ ही उन्होंने अशोक सिद्धार्थ पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया है.
सियासी जानकारों की मानें तो BSP के अंदर आकाश आनंद का एक धड़ा तैयार हो गया था, जो मायावती को पसंद नहीं आया. साथ ही मायावती ने इसके लिए उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार माना था. अब इस बीच ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से ही ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच विवाद की जानकारी सामने आ रही है. मायावती की तरह की उत्तराधिकारी की जंग को लेकर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के तनाव का कारण बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ समय से अभिषेक बनर्जी भी TCM की संगठनात्मक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका से गायब रहे हैं. उनका ध्यान मुख्य रूप से सामाजिक कल्याण के कार्यों पर ही रहा है. सियासी जानकारों की मानें तो उनका काम भी संसद में डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र तक ही सीमित है.
यह भी पढ़ें: 8 साल तक BSP में बढ़ता रहा आकाश का ‘कद’, अब क्या हुई भतीजे से गलती, बुआ मायावती ने छीन लिया पद?
मुकुल रॉय-सुवेंदु अधिकारी पर बोला था हमला
अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी के बीच भी मायावती और आकाश आनंद वाली स्थिति कई बाग देखने को मिली है. हालांकि, अभिषेक बनर्जी ने हाल में इस दावे को खारिज कर दिया. इस मामले पर अभिषेक बनर्जी का बयान भी सामने आया था. 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में TMC की संगठनात्मक बैठक हुई थी.
VIDEO | TMC national general secretary Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) on Thursday rejected reports that he has differences with party supremo Mamata Banerjee and reaffirmed his loyalty to her.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
"I am a loyal soldier of the TMC, and my leader is Mamata Banerjee," he said at a… pic.twitter.com/Qm4TkSiaGl
बैठक में डायमंड हार्बर से सांसद और TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ममता बनर्जी के साथ अपने तथाकथित दरार की खबरों को खारिज किया था. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वह पार्टी सुप्रीमो को अपना नेता मानते हैं. उन्होंने कहा था कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं BJP यावि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं, वह झूठी अफवाहें फैला रहे हैं. अगर मेरा सिर भी कलम कर दिया जाए तब भी मैं ‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ ही कहूंगा.
उन्होंने दावा किया कि मैं जानता हूं कि अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोग इस तरह की झूठी खबर फैला रहे हैं. मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले चुनावों से पहले ही देशद्रोहियों पहचान लिया था. मैंने पहले भी उनका पर्दाफाश किया है. अब मैं एक बार फिर उन लोगों के खिलाफ ऐसा करूंगा, जो हमारी पार्टी में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अब BSP से निकाला, जानें फिर क्यों नाराज हुईं पार्टी सुप्रीमो
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram