Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. BJP मंदिर प्रकोष्ठ के कई सदस्य AAP के ‘सनातन सेवा समिति’ में शामिल हो गए हैं.
Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. ऐसे में BJP के ‘मंदिर प्रकोष्ठ’ (मंदिर सेल) के कई सदस्य बुधवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और अन्य नेताओं की मौजूदगी में AAP की ‘सनातन सेवा समिति’ में शामिल हो गए हैं.
कौन-कौन हुआ शामिल?
BJP मंदिर प्रकोष्ठ के विजय शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यन्त शर्मा, और उदयकांत झा AAP के ‘सनातन सेवा समिति’ शामिल हुए हैं.
दिल्ली वासियों से किया वादा
उन्होंने दिल्ली वासियों से कहा कि AAP जो वादा करती है, वह काम भी पूरा करती है. हमने घोषणाएं देर से की लेकिन जब हम घोषणा करते हैं तो ‘रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए’ कहते हैं. हमने जो कहा है वह करेंगे, उसके बाद हम इसे लॉन्च करेंगे.
BJP मंदिर प्रकोष्ठ ने कुछ नहीं किया
AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP का मंदिर प्रकोष्ठ है जिसमें वे केवल वादे करते रहे पर कुछ नहीं किया. जो करता है वो ऊपर वाला ही करता है. उन्होंने आगे कहा कि AAP बनी, दिल्ली में सरकार बनी. दिल्ली से ही शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत हुई. अब सनातन के लिए जो इतना बड़ा काम किया जा रहा है. जो लोग सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं, उनकी सेवा करने का काम हमें मिला है.
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं और आप बहुत धन्य महसूस करते हैं कि भगवान ने हमें काम करने और सनातन धर्म का समर्थन करने के लिए चुना है. इसके लिए पुजारी 24×7 काम करते हैं और भगवान और लोगों के बीच ‘सेतु’ के रूप में काम करते हैं. इस दौरान उन्होंने BJP पर भी जनकर हमला किया. उन्होंने कहा कि BJP ने एक ‘मंदिर प्रवक्ता’ बनाया जहां उन्होंने वादे किए लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रहे.
यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर! संभल कोर्ट में 5 मार्च को होगी सुनवाई; दोनों पक्ष पेश करेंगे सबूत