Delhi News : आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिली करारी हार के बाद से कई बदलाव हुए हैं. इसमें सबसे पहले मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है.
Delhi News : आम आदमी पार्टी को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली है. इसके बाद से पार्टी में कई बदलाव किए गए हैं. जहां, एक तरफ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. वहीं, दूसरा तरफ सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह-प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज को दिल्ली AAP संयोजक नियुक्त किया गया है. भारद्वाज ने गोपाल राय की जगह ली है. साथ ही डोडा विधायक मेहराज मलिक को AAP का जम्मू-कश्मीर संयोजक नियुक्त किया गया है.
अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक
यहां बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राघव चड्ढा और संजय सिंह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को बड़ी जिम्मेदारी पहले ही सौंपी गई है. उन्हें BJP के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका मिली है.
आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष बने सौरभ भारद्वाज जी
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2025
आज के समय में पार्टी के साथ जो खड़ा है, वह 24 कैरेट का सोना है और उनके साथ मिलकर पार्टी का संगठन फिर से खड़ा किया जाएगा।
दिल्ली की लगभग आधी जनता ने हमें वोट दिया है। अब हम दिल्लीवालों का ख्याल रखते हुए आम आदमी पार्टी के… pic.twitter.com/w7RWxxA3Rz
चुनाव हारने के बाद से पहली बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ये आम आदमी पार्टी की पहली PAC बैठक है. इस बैठक में AAP के संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव का फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को मिली हार का ठीकरा भी पार्टी के कुछ पदाधिकारियों पर फोड़ा जा सकता है.

क्या था चुनाव का हाल?
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते महीने 5 फरवरी, 2025 को विधानसभा चुनाव हुए थे. 70 सीटों के लिए एक चरण मे चुनाव कराए गए थे जिसमें BJP ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, AAP को 22 सीटों पर जीत मिली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को 45.56 प्रतिशत वोट हासिल हुए. वहीं, AAP ने चुनाव में 43.57 फीसदी वोट हासिल किए. इतना ही नहीं करीब 27 साल के बाद दिल्ली में BJP ने सरकार बनाई और करीब 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज AAP की विदाई हुई.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में नीतीश ने फिर से किया ‘खेला’, राष्ट्रगान के अपमान का लगा आरोप