Manoj Jha On Mujra Statement : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना के बिक्रम में एक जनसभा में I.N.D.I.A. गुट पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलाम बनाने’ और ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है.
25 May, 2024
Manoj Jha On Mujra Statement : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई को I.N.D.I.A. गुट द्वारा दलितों और पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर तंज कसा है, जिस दौरान PM मोदी ने I.N.D.I.A. गुट पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलाम बनाने’ और ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. साथ ही उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. भारतीय जनता पार्टी SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ी है.
मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर सियासत गरमा गई है. पीएम के मुजरा वाले बयान पर RJD नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं पहले PM मोदी से असहमत होता था. अब मुझे PM मोदी की चिंता हो रही है. वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है, कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं? अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले जाओ.
PM मोदी ने अपने बयान में कहा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाटलिपुत्र में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम आरक्षण को लेकर RJD और कांग्रेस को घेरा. पीएम ने कहा कि बिहार के अति पिछड़ा, OBS, SC, ST के परिवारों को गारंटी देते हैं कि वह जब तक जिंदा हैं उनके हक नहीं छिनने देंगे, आगे उन्होंने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. I.N.D.I.A. गुट को वोटबैंक की गुलामी करनी है, या वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें.
यह भी पढ़ें : PM Mujra Statement : PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- I.N.D.I.A. गुट अपने वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ कर रहा है
“