Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी.
Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया . मन की बात का यह 115वें एपिसोड था. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत हमारी पॉलिसी नहीं हमारा पैशन है. कार्यक्रम के तहत पीएम ने देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किए. वहीं, केंद्रीय मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना.
सरदार पटेल की जयंती वर्ष की होगी शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है. आज मन की बात में मैं दो ऐसे महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी. देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है. 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इन दोनों महापुरुषों के सामने अलग-अलग चुनौतियां थीं लेकिन देश की एकता ही उनका विजन था.
एनिमेशन और गेमिंग की बात की
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ANIMATION और GAMING में भारत की तरक्की को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हमारा देश एनिमेशन और गेमिंग में काफी आगे बढ़ रहा है. भारत के गेमिंग स्पेस का विस्तार हो रहा है और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने लीडिंग गेमर्स के साथ मुलाकात की थी, जिससे मुझे अपने देश के क्रीएटिविटी को जानने का मौका मिला. पीएम ने कहा कि हमारे देश का हुनर विदेशी प्रोडक्शन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्पाइडर-मैन हो या ट्रांसफोर्मर्स दोनों फिल्मों में हरिनारायण राजीव के काम को लोगों ने खूब सहराया है.
डिजिटल अरेस्ट का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के फ्रॉड में फोन करने वाले कभी पुलिस, कभी सीबीआई, कभी नाकोटिक्स, कभी आरबीआई, ऐसे भांति-भांति के लेबल लगाकर आपसे बात करते हैं. पीएम ने कहा कि इनका पहला काम आपकी व्यक्तिगत जानकारी जुटाना होता है. उनके पास आपकी इतनी सारी जानकारी होती है कि आप सुनकर हैरान हो जाते हैं. ये लोग फोन पर ही आपको इतना डरा देंगे की आप कुछ सोच ही नहीं पाते हैं. इनका तीसरा दांव समय का दबाव होता है. पीएम ने कहा कि मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि याद रखिएगा कभी भी आपको इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आपको मालूम होना चाहिए कि कभी भी कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ नहीं करती है.
यह भी पढ़ें : मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 लोग घायल; दीवाली पर घर जा रहे थे यात्री