Manmohan Singh Facts: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वह ऐसे पीएम थे जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे.
Manmohan Singh Facts: अर्थशास्त्री और शिक्षाविद के रूप में दुनिया भर में मशहूर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न केवल देश के विकास में उनके अहम योगदान के लिए, बल्कि उनकी सादगी और नफासत भरी जीवनशैली के लिए भी याद किया जाएगा. मनमोहन सिंह खाने पीने के बड़े शौकीन थे. लाइमलाइट से दूर मनमोहन सिंह अपने परिवार के साथ बिताए पलों को संजोकर रखते थे और अक्सर दिल्ली के मालचा मार्ग पर मौजूद चाइनीज रेस्तरां फुजिया से खाना मंगवाते थे.
किताबों और खाने के लिए निकाल लेते थे समय
मनमोहन सिंह दिल्ली सिर्फ सत्ता के लिए नहीं रहते थे. दिल्ली के खाने का जायका और किताबों की खुशबू उन्हें हमेशा लुभाती थी. व्यस्तता कितनी भी हो वह किताबों, भोजन और परिवार के समय निकाल ही लेते थे. मनमोहन सिंह को याद करते हुए उनकी बेटी बताती हैं कि हर दो महीने में हम पहले से तय स्थानों पर खाना खाने जाते थे. दक्षिण भारतीय भोजन के लिए कमला नगर में कृष्णा स्वीट्स, मुगलई के लिए दरियागंज में तंदूर, चाइनीज व्यंजनों के लिए मालचा मार्ग पर फुजिया और चाट के लिए बंगाली मार्केट उनकी पसंदीदा स्थान हुआ करते थे.
चाइनीज रेस्तरां ‘फुजिया’ के प्रबंधक ने दिया बयान
चाइनीज रेस्तरां ‘फुजिया’ ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया है. इस दौरान रेस्तरां के प्रबंधक ने कहा कि साल 1960 के दशक में शुरू हुआ ये चाइनीज रेस्तरां हर दलों के नेताओं का पसंदीदा है. मनमोहन सिंह अकसर यहां खाने का लुफ्त लेने आते थे. समाचार एजेंसी
पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें खास तौर पर गर्म और खट्टे सूप और स्प्रिंग रोल पसंद थे. उनके बच्चों को अमेरिकन चॉप्सी बहुत पसंद थी. वे घर पर डिलीवरी के लिए किसी को भेजते थे. आखिरी बार टेकअवे लगभग तीन साल पहले हुआ था और उनका अंतिम बार आगमन 2007 में हुआ था.
यह भी पढ़ें: Former PM Manmohan Singh: कैसा रहा है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सफरनामा?