RIP Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में है. 92 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है.
RIP Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. पूरे देश में एक हफ्ते के लिए राष्ट्रीय शोक का एलान कर दिया गया है. इस बीच उनकी कुछ तस्वीरों के जरिए उन्हें याद करते हैं.
तस्वीरों में कैद हुए अर्धशास्त्र के ‘ज्ञाता’
इस तस्वीर में मनमोहन सिंह अपने सहकर्मियों के साथ किसी बात पर चर्चा के दौरान ठहाके लगाते दिख रहे.
वर्तमान के लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा करते हुए.
यह तस्वीर उस दौर की है जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे. उस दौरान उन्होंने रूस की यात्रा की थी, तब उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यह तस्वीर खिंचवाई थी.
पूर्व उपप्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ मनमोहन सिंह की यह फोटो कई मायनों में राजनीति के सुखद पहलू को दर्शाती है.
मनमोहन सिंह ने बतौर पीएम अमेरिका का दौरा किया था. उस दौरान 2008 का भारत-अमेरिका सिविल न्यूक्लियर समझौता भारतीय इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. ऊर्जा सुरक्षा और कूटनीतिक संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ यह तस्वीर उनके निधन के बाद बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सोनिया गांधी भी दिखाई दे रही हैं.
चीन के राष्ट्रपति ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से अवसरों का लाभ उठाने और सहयोग में हाथ मिलाने पर जोर दिया ताकि चीन-भारत रणनीतिक सहकारी साझेदारी को नई ऊंचाई पर पहुंचाया जा सके.
22, सितंबर 2014 को तिब्बती बौद्ध धर्म के गुरू दलाई लामा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: RIP Manmohan Singh Live: मनमोहन के निधन पर देश में एक सप्ताह का राष्ट्रीय शोक