Manipur Violence: 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद बेकाबू हुए हालात के बाद 5 जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
Manipur Violence: मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. इस बीच मणिपुर सरकार ने 6 जिले में कर्फ्यू जारी रखने का एलान किया है. साथ ही इन जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को 27 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
दरअसल, मणिपुर में 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद बेकाबू हुए हालात के बाद से ही इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं.
कर्फ्यू में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील
मणिपुर के शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार को आदेश जारी आदेश में कहा गया है कि जिन जिलों में कर्फ्यू लगा है, उन जिलों में सभी स्कूलों और कॉलेजों को 27 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे.
इसमें इम्फाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरीबाम शामिल है. साथ ही एक अलग आदेश में भी कहा गया है कि जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है वहां स्थित सरकारी शैक्षणिक संस्थान, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और राज्य विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
इसके अलावा इस बीच सभी जिलों के DM यानी जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेशों के अनुसार लोगों को आवश्यक वस्तुएं और दवाएं खरीदने के लिए सभी पांच जिलों और जिरीबाम में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है.
यह भी पढ़ें: Sambhal हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्कों-पठानों की लड़ाई बनी वजह! जानें क्या है वर्चस्व की लड़ाई
अब तक 250 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
बता दें कि COCOMI यानी इंफाल घाटी स्थित नागरिक समाज संगठन मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति ने बुधवार से दो दिनों के लिए राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश लिया गया है.
COCOMI ने घाटी में जारी AFSPA और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है. बता दें मणिपुर में हिंसा तब बढ़ गई जब मैतेई समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे जिरीबाम स्थित राहत शिविर से लापता हो गए. बाद में 16 नवंबर को उनकी लाशें नदी में बरामद हुई थी.
पिछले साल मई से इम्फाल घाटी स्थित मैतेईस और समीपवर्ती पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: BJP ने तय किया महाराष्ट्र के अगले सीएम का नाम! केंद्रीय मंत्री ने बताया अब क्या कर सकते हैं शिंदे
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram