Manipur Violence: बोरोबेकरा में उग्रवादियोंने भारी हथियारों के साथ पुलिस स्टेशन पर जमकर फायरिंग की. उग्रवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई.
Manipur Violence: मणिपुर से एक बार फिर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बीते कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में एक बार फिर से उग्रवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
कुछ सशस्त्र उग्रवादियों ने भारी हथियारों के साथ पुलिस स्टेशन पर जमकर फायरिंग की. साथ ही उन्होंने कई दुकानों में आग लगा दी. जानकारी इस बात की है कि सुरक्षाबलों ने 11 उग्रवादियों ढेर कर दिया है.
पुलिस स्टेशन और दुकानों को बनाया निशाना
दरअसल, यह पूरा मामला मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा उप-मंडल का है. बोरोबेकरा में अचानक से बड़ी संख्या में उग्रवादियों ने बड़े हमले किए.
उग्रवादियों ने सबसे पहले बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया. बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर उग्रवादियों ने भारी हथियारों से कई राउंड फायरिंग की. यह मामला सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे की है.
फायरिंग में किसी भी पुलिसकर्मी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन के बाद जकुराडोर करोंग की ओर बढ़ते हुए रास्ते में स्थित दुकानों को अपना निशाया बनाया.
उन्होंने बाजार में स्थित कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. मणिपुर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि कर दी है. मणिपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर पुलिस के जवानों ने उग्रवादियों को घेर लिया है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में स्पेशल फोर्सेस का जवान शहीद, गार्ड्स को मारने वाले आतंकी घिरे
उग्रवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़
मणिपुर पुलिस के मुताबिक उग्रवादियों और जवानों के बीच बड़े पैमाने पर मुठभेड़ हो रही है. इस हमले में कई उग्रवादियों के मारे जाने की भी जानकारी सामने आ रही है.
इस मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया है. बता दें कि जिस जगह पर मुठभेड़ हो रही है, वह जगह बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के करीब स्थित है.
गौरतलब है कि पिछले साल 3 मई 2023 को में मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी. इस दौरान बोरोबेकरा में सबसे ज्यादा ज्यादा हिंसा देखने को मिली थी.
बोरोबेकरा में बड़े पैमाने पर बंदूक हमले और आगजनी देखी गई है. यह जिले का सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र है.
वहीं, अब तक 17 महीनों की हिंसा के दौरान 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब एक हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इसमें कुछ सुरक्षाबलों के और पुलिस के जवान भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 10 लाख की सुपारी, स्नैप चैट पर बिश्नोई से बात; जानें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शिवा ने क्या खोले राज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram