Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक महीने से हिंसा के मामलों में इजाफा हुआ है. इस पर विपक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे नाराज मणिपुर कांग्रेस प्रमुख कीशम मेघचंद्र ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक इस अशांत राज्य में स्थिति सामान्य करने की मांग को लेकर नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित इस प्रदर्शन में गठबंधन के राष्ट्रीय नेता भाग ले सकते हैं. अगले सप्ताह को यह प्रदर्शन प्रस्तावित है.
क्या है मणिपुर की स्थिति?
मणिपुर में कई दिनों से हंगामा चल रहा है. वर्ष 2023 जातीय हिंसा के वजह से मणिपुर दहल उठा था, जिसमें करीब 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. हिंसा को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिसका कोई खासा असर देखने को नहीं मिला. इस पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता मेघचंद्र ने कहा कि विधानसभा में और उसके बाहर कई राजनीतिक नेताओं ने सरकार से बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है.
उन्होंने आगे कहा कि हमने कई बार राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है और प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने का आग्रह किया है. मणिपुर में स्थिति खराब हो गई है, क्योंकि लोगों की आवाज सरकार नहीं सुन रही है. मेघचंद्र ने शैक्षिक संस्थानों को बार-बार बंद करने और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मंत्रिपरिषद की भी आलोचना की.
इंडिया ब्लॉक करेगा विरोध प्रदर्शन
मणिपुर में चल रहे हिंसा के खिलाफ इंडिया ब्लॉक दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने का विचार कर रहा है. ऐसे में इंडिया ब्लॉक ने गठबंधन के राष्ट्रीय नेताओं के साथ दिल्ली में आंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया है जो शायद अगले सप्ताह से शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे मामले में SC में होगी सुनवाई, यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट