Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता से कहा कि मैं सभी समुदायों से क्षमा करने और पिछली गलतियों को भूलने की अपील करता हूं.
Manipur Violence: ‘मणिपुर में अब तक जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं’. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मणिपुर से नए साल की पूर्व संध्या पर माफी मांगी है. पिछले साल से मणिपुर में जारी हिंसा के बीच बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि हिंसा के दौरान कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. बीरेन सिंह ने मंगलवार को सेक्रेटिएट में मीडिया से चर्चा के दौरान यह बातें कही हैं.
मई से लेकर अब तक 112 घटनाएं दर्ज
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि 3 मई से शुरू हुई हिंसा के बाद कई घटनाएं सामने आई थी. उन्होंने बताया कि मई-अक्टूबर 2023 तक मणिपुर में हिंसा और गोलीबारी की 408 घटनाएं सामने आई थी. वहीं, नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक इस तरह की 345 घटनाएं दर्ज की गई. अब मई 2024 से अब तक 112 घटनाओं की जानकारी मिली है. इन आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले 3-4 महीनों से चल रही शांति से हम उम्मीद कर सकते हैं कि नए साल में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.
इसी के साथ उन्होंने मणिपुर की जनता से कहा कि मैं सभी समुदायों से क्षमा करने, पिछली गलतियों को भूलने, नए सिरे से जीवन शुरू करने और शांतिपूर्ण-समृद्ध मणिपुर में एक साथ रहने की अपील करता हूं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. हिंसा के दौरान कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. मणिपुर में जो कुछ भी अब तक हुआ है, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: ‘केरल मिनी पाकिस्तान, पनप रहे आतंकी’, महाराष्ट्र के मंत्री के विवादित बोल; भड़के सीएम ने दी प्रतिक्रिया
200 लोग के मारे जाने की जानकारी
बीरेन सिंह ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर लगभग 200 लोग के मारे जाने की जानकारी है. साथ ही 12,247 FIR दर्ज की गई हैं. 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुरक्षाबलों के जवानों ने लगभग 5,600 हथियार और विस्फोटकों समेत लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा हालातों से निपटने के लिए और विस्थापित परिवारों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और धनराशि दी.
बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में 3 मई को पहली बार हिंसा देखने को मिली थी. तब से लेकर अब तक मणिपुर में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में गोलीबारी की छिटपुट घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसी के साथ हिंसा को लेकर नाराज लोगों ने भी हाल में प्रदर्शन नहीं किया है. सरकारी दफ्तर और सभी स्कूल भी सामान्य की तरह रोजाना खुलने लगे हैं. स्कूलों में भी बच्चों की तादाद बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं निमिषा प्रिया, जिन्हें यमन में दी जाएगी सजा-ए-मौत? जानें ‘ब्लड मनी’ से कैसे बच सकती है जान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram