Manipur CM Resign: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
Manipur CM Resign: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. शनिवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने मुलाकात की थी. बता दें कि पिछले साल के आखिरी दिन मणिपुर में हिंसा को लेकर बीरेन सिंह ने जनता से माफी मांगी थी.
21 महीने से जारी हिंसा को लेकर दबाव
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार की शाम को अपना इस्तीफा मणिपुर के गवर्नर अजय भल्ला को सौंपा है. इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री पर फैसला कुछ दिन के भीतर लिया जाएगा. इस्तीफा सौंपने से पहले एन बीरेन सिंह ने रविवार की सुबह ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद वह मणिपुर लौट गए थे. माना जा रहा है कि एन बीरेन सिंह पर मणिपुर में 21 महीने से जारी हिंसा को लेकर काफी दबाव था. विपक्षी पार्टियां भी लगातार एन बीरेन सिंह समेत, BJP और NDA पर सवाल दाग रही थी.

बता दें कि साल 2024 के आखिरी दिन उन्होंने राज्य की जनता के नाम एक संदेश जारी किया था. नए साल की पूर्व संध्या पर उन्होंन मणिपुर की जनता से माफी मांगी थी. साथ ही हिंसा पर कई बड़ी जानकारी भी दी थी. बता दें कि शनिवार को बीरेन सिंह ने सचिवालय में BJP के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की थी. यह बैठक विपक्षी कांग्रेस की ओर से बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग के मद्देनजर आयोजित की गई थी. ऐसे में पार्टी में असंतोष की खबरें भी सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं’, मणिपुर के सीएम ने बोला सॉरी; ताजा हालात की दी जानकारी
3 मई से शुरू हुई थी मणिपुर में हिंसा
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा था कि साल 2023 में 3 मई से शुरू हुई हिंसा के बाद कई घटनाएं सामने आई थी. उन्होंने बताया कि मई-अक्टूबर 2023 तक मणिपुर में हिंसा और गोलीबारी की 408 घटनाएं सामने आई और नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक इस तरह की 345 घटनाएं राज्य में दर्ज की गई थी. मई 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक 112 घटनाओं की जानकारी मिली है.
आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई थी कि मणिपुर में पिछले 3-4 महीनों से शांति है और आने वाले दिनों में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी. इसी के साथ उन्होंने मणिपुर की जनता से पिछली गलतियों को भूलने, नए सिरे से जीवन शुरू करने और शांतिपूर्ण-समृद्ध मणिपुर में एक साथ रहने की अपील भी की थी. इस दौरान उन्होंने जिक्र किया था कि साल 2024 बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा. हिंसा के दौरान कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई को अपना घर भी छोड़ना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर में जो कुछ भी अब तक हुआ है, उसके लिए मैं लोगों से माफी मांगना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: ‘मणिपुर में अभी सामान्य नहीं होंगे हालात’, जानें सीएम एन बीरेन सिंह नें क्यों कही इतनी बड़ी बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram