Mani Shankar Iyer Interview: दिग्गज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने इजराइली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की है.
Mani Shankar Iyer Interview: दिग्गज कांग्रेस नेता और ‘ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स’ के लेखक मणिशंकर अय्यर ने इजराइली सरकार को घेरे में लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार को गाजा को पंचायती राज से ज्यादा और कुछ ना देने का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी से बातचीत करने के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कई मुद्दों पर बात की है. इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक सफर के बारे में भी बताया. इस बीच वो अपनी आने वाली किताब ‘ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स’ के बारे में भी बात की.
किताब को लेकर क्या बोले मणिशंकर अय्यर?
‘ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स’ किताब को लेकर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि राजनीतिक संस्मरणों की श्रृंखला का तीसरा खंड है. इसे जगरनॉट बुक्स ने छापा है. नया खंड साल 1991 से 2004 तक उनके राजनीतिक सफर पर आधारित है. मणिशंकर अय्यर ने साल 1992 में भारत के इजराइल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध बनाने पर अपने विरोध के बारे में बताया है. मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उन्हें बाद में समझ में आया कि यासिर अराफात ने भारत के इस कदम पर आपत्ति क्यों नहीं जताई. उन्हें उम्मीद थी कि इजराइली और फिलिस्तीनी नेताओं के बीच होने वाले ओस्लो शांति समझौते के बाद वे गाजा लौट सकेंगे और फिलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण की स्थापना करें.
प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रणब मुखर्जी और मनमोहन सिंह के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि साल 2012 में प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री और मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए था. इस दौरान उन्होंने प्रणब मुखर्जी की आत्मकथा का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी इस बारे में गंभीरता से विचार कर रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया.
नरसिम्हा राव के बयान को दोहराया
मणिशंकर अय्यर ने बताया कि बाबरी ढांचा गिरने से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव ने उनसे कहा था कि भारत हिंदू देश है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी यात्रा BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या ‘रथ यात्रा’ के जवाब में शुरू की गई थी.
कांग्रेस को बताया कैसे हो सकती है वापसी
लगातार कांग्रेस पार्टी की चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के वापसी को लेकर बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस या उसके नेताओं को इंडिया गठबंधन के नेतृत्व का मोह छोड़ना होगा. इसके साथ ही गठबंधन के सभी नेताओं को सम्मान देना होगा.
गांधी परिवार ने मेरा करियर खत्म किया
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में दिग्गज कांग्रेस नेता ने बोला कि चुनाव लड़ने, दो बार लोकसभा सांसद और बाद में राज्यसभा सांसद बनने के लिए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को श्रेय दिया. मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ये विडंबना है कि गांधी परिवार ने ही मेरा करियर बनाया और गांधी परिवार ने ही खत्म किया. जब गांधी परिवार ने संरक्षण देना बंद कर दिया, तो उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया. उन्होंने ये भी बताया कि कांग्रेस पार्टी से निलंबित होने के बाद उन्हें राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: टीएमसी ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ को बताया ध्यान भटकाने का हथियार, महिला विधेयक से की तुलना